Rajan
Kumar Singh and Pramod Kumar Tiwari
प्रतापगढ़
ठंड में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। अभी तक तो चोर बाजार और घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, अब दुस्साहसी चोरों ने गुरुवार की रात कोतवाली के बगल में ही धावा बोलकर बीएसएनएल का केबिल चोरी कर लिया। इस तरह से पुलिस को चुनौती दे दी है और पुलिस बैकफुट पर है।
शहर के तहसील गेट के बगल नगर पालिका के भवन में बीएसएनएल की केबल लगाई गई है। इससे संचार सेवाओं की आपूर्ति हो रही थी। गुरुवार की रात में अज्ञात चोर दूर संचार निगम की हजारों की केबल काट ले गए। इससे संचार सेवाएं बाधित हो गईं। इसके पहले सदर बाजार से अजीत नगर की ओर करीब 100 मीटर तक बीएसएनएल की केबल चोर काट ले गए थे। इससे निगम का हजारों रुपये का नुकसान हो चुका है। सूचना पर पहुंचने कर्मचारियों ने नई केबल लगाकर फाल्ट को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक संचार सेवाएं बहाल नहीं हुई थी। निगम के जिला प्रबंधक राघवेंद्र कुमार ने बताया कि नई केबल लगाकर संचार सेवाएं बहाल कराई जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment