Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
रानी की सराय ,आजमगढ़
छतवारा-मेंहनगर मार्ग पर सहिगड़ा गांव के पास शुक्रवार को भोर में डीजल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में टैंकर सवार जहां बाल -बाल बच गए वहीं गड्ढे में गिरे डीजल को बटोरने की ग्रामीणों में होड़ मच गई। हादसे के बाद भोर में ही क्रेन के माध्यम से टैंकर को खड़ा करने के बाद उसे लेकर चालक रवाना हो गया।
हादसे के समय डीजल लदा टैंकर मेंहनगर की तरफ से आजमगढ़ जा रहा था कि सहिगड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे में टैंकर सवार बच गए काफी मात्रा में डीजल गड्ढे में गिर गया। किसी तरह से टैंकर को निकलवाने के बाद उसे लेकर चालक गंतव्य को चला गया। इधर ग्रामीणों को जानकारी हुई तो बोतल-गैलन लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े। जिसके पास गैलन नहीं था वह बोतल में भरकर घर रखने के बाद दोबारा पहुंच रहा था।
No comments:
Post a Comment