धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
*कलेक्ट्रेट अधिवक्तओ ने बरसठी पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा*
जौनपुर। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने बरसठी पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। साथी अधिवक्ता विकास कुमार पांडेय व उनके परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमा किए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित वकीलों ने गुरुवार को हड़ताल पर रहकर कलेक्ट्रेट परिसर का चक्रमण कर विरोध दर्ज कराया। आंदोलित अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक राज करन अय्यर पर भी अधिवक्ता संघ के प्रस्ताव की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
चक्रमण के बाद कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से कलेक्ट्रेट अधिवक्ता तालाबंदी कर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन बरसठी के थानाध्यक्ष व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने तक चलता रहेगा। इस दौरान अधिवक्ता अदालती कामकाज से विरत रहेंगे। बैठक व विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव व संचालन महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री जयंत्री प्रसाद मिश्र, रविद्र नारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बृजेश कुमार यादव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment