Dr. Shashank Shekhar Mishra
लखनऊ
यात्रियों को बेवजह टोल की कतारों में न फंसना पडे़, इसे देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने बसों में फास्टैग लगाए जाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। पहली जनवरी से टाेल प्लाजा से रोडवेज बसें बेरोकटोक गुजरें इसके लिए परिवहन निगम ने कमर कस ली है। करीब 12,000 बसों के बेड़े मेंं फास्टैग लगाए जाने के कार्य काे अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं शीशा दूटा हाेने की दिक्कतों से फास्टैग प्रभावित होने वाली बाधा को भी रोडवेज प्रबंधन ने दूर कर लिया है। लखनऊ रीजन का पूरे बेड़े करीब एक हजार के बेडे़ में इसे लगाए जाने का काम आगामी चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
10 फीसद फास्टैग रहेंगे डिपो में
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र के सभी डिपो में बेडे़ के हिसाब से तकरीबन दस प्रतिशत फास्टैग अतिरिक्त रहेंगे जिससे हादसे के दौरान शीशा टूट जाने या फिर किसी अन्य कारण से विंड स्क्रीन बदले जाने की दशा में फास्टैग तत्काल बदले जाने की भी व्यवस्था डिपो में रहेगी। यात्रियों को बेवजह टोल प्लाजा पर न रुकना पडे़, इसे ध्यान में रखते हुए यह तैयारी की गई है। सिर्फ राजधानी लखनऊ की फ्लीट ही नहीं पूरे प्रदेश के तकरीबन 12,000 के बस बेडे़ में फास्टैग लगाए जाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिससे टोल प्लाजा पर बेरोकटोक रोडवेज बसें आवागमन आसानी से कर सकें।
No comments:
Post a Comment