अवधेश मिश्रा जौनपुर
*तेज रफ्तार बस व बोलेरो की आमने सामने भिंड़त में तीन की हुई मौत,तीन गम्भीर रूप धायल हालत नाजुक वाराणसी रेफर*
जौनपुर तेज रफ्तार बस ने बोलेरो वैवाहिक कार्यक्रम करकेे वाराणसी सेे लौट रही थी जैसेे ही जलालपुर थानाा क्षेत्र असबरनपुर के समीप पहुंची वैसे ही जौनपुर की तरफ से आ रही तेेेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई 3 को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मारी जोरदार टक्कर जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती और मामले की जांच में जुटी पुलिस,घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी वाया लखनऊ हाईवे मार्ग के पास असबरनपुर गांव का मामला।
No comments:
Post a Comment