नई दिल्ली
किसान आंदोलन के मामले में कनाडा की ओर से आए बयानों पर आपत्ति जताते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने वहां के उच्चायुक्त को तलब किया है। केंद्र ने शुक्रवार को कनाडाई सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि यदि भारत के मुद्दों में दखलंदाजी का सिलसिला जारी रहा तो इससे द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हो सकता है। विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को समन भेज किसानों के आंदोलन पर जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया को लेकर कड़ी फटकार लगाई।
भारत का ऐतराज
किसानों के जारीआंदोलन को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को फटकार लगाई है। मंत्रालय ने कहा, 'हमारे आंतरिक मामलों में दखलंदाजी स्वीकार नहीं। यदि आगे भी इस तरह की गतिविधियां होती रहीं तो दोनों देशों के बीच संबंध को क्षति होगी।' विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस तरह के बयानों से चरमपंथी समूहों को प्रोत्साहन मिला है और वे कनाडा स्थित हमारे उच्चायोग व काउंसलेट तक पहुंच सकते हैं, जो हमारी सुरक्षा के लिए चुनौती है।
No comments:
Post a Comment