*मछलीशहर कोतवाल का कार्य सराहनीयः पुलिस अधीक्षक*
नसीम अहमद, शोहरत अली, मछलीशहर,।
मछलीशहर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, ने मछलीशहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय, की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोतवाल के प्रयासों से मछलीशहर कोतवाली के भवन का कायाकल्प संभव हो सका है। कोतवाली भवन के सौंदर्यीकरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए इन्होंने बेहद कम समय में बहुत अच्छा काम किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल की सराहना करते हुये बधाई पत्र भेजा है। इसके अलावा व्हाटसएप मैसेज के जरिए जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों को मछलीशहर कोतवाल से प्रेरणा लेने को कहा। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल श्री पाण्डेय ने कहा की बहुत कम अधिकारी अपने मातहतों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि अब वे जर्जर पुलिस चौकी को भी जनता के सहयोग से पुर्नजीवित करेंगे।
मित्रों
ReplyDeleteदिनेश प्रकाश पाण्डेय कोतवाल मछलीशहर को सिर्फ इसलिए सम्मानित किया गया कि उन्होंने सुन्दरीकरण पर अच्छा काम किया । परन्तु उनके घृणित कार्यों पर आज भी माननीय कप्तान महोदय पर्दा डाले हुए हैं ।