*मिशन शक्ति प्रदेश स्तरीय अभियान कोतवाली मछ्ली शहर में महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन*
रिपोर्ट - नसीम अहमद, शोहरत अली
मछलीशहर थाना में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया जिससे महिलाओं की समस्या को महिला पुलिस के द्रारा दूर किया जा सके।
जिसमें एस एस पी आर ए त्रिभुवन सिंह, द्रारा इस महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया ।
इस मौके पर मछलीशहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय, अरूण प्रजापति, सुल्तान रासिद, एस.आई भगवान यादव, कस्बा इंचार्ज विनीत मोहन पाठक, महिमा सिपाही प्रतिमा गुप्ता, पल्लवी सिंह, किरण राय,राखी चौधरी आदि लोग उपस्थित थे। महिला हेल्प डेक्स की प्रभारी निशा मौर्या को बनाया गया।
No comments:
Post a Comment