नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*मछलीशहर चोरी के मोटरसाइकल व रिवाल्वर चाकू के साथ दो गिरफ्तार एक फरार* मछलीशहर थाना क्षेत्र के उ.नि. शिवराज सिंह यादव दिनांक 22/23.12.2020 की रात खाखोपुर बाजार से वापस आते समय श्रीनेतगंज बाजार के पास रात करीब 12:30 एक मोटरसाइकल से तीन व्यक्ति दिखाई दिए जिन पर शक कर सुना गया तो पता चला कि तीनो चाय के दुकान का चोरी की योजना बना रहे थे हमराही पुलिस कर्मी के मदद से दो को गिरफ्तार कर लिया गया और एक अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पुलिस ने एक के पास से एक रिवाल्वर व दो कारतूस व दूसरे के पास से चाकू बरामद किए तथा इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकल भी बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन यादव,अनुराग यादव दोनो महापुर भुसौला थाना पवांरा के निवासी है और फरार अभियुक्त सचिन पाल निवासी महापुर भुसौला के निवासी है।
No comments:
Post a Comment