Sharad Kapoor and Rajeev Bajpeyi
सीतापुर
लव जिहाद मामले में विवेचना अपडेट नहीं होने पर एसपी ने विवेचक चौकी इंचार्ज शेषनाथ सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ ही एसपी ने थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया को विवेचक नियुक्त किया है। शुरुआत में ढिलाई, पर अब पुलिस लव जिहाद के मामले में गंभीरता दिखा रही है। खुद एसपी मॉनीटरिग कर रहे हैं। पुलिस के सामने दिक्कत ये आ रही है कि युवती का अपहरण करने वाला मुख्य अभियुक्त जुबराइल की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। हालांकि एसपी ने जुबराइल की खोज में उप्र के जिलों के साथ गैर राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य कई प्रदेशों में पुलिस टीमें रवाना की हैं। इस तरह एसपी ने सर्विलांस, स्वाट टीमों को शामिल कर 22 पुलिस टीमें लगाईं हैं।
तंबौर थाना क्षेत्र के एक गांव की 23 नवंबर की रात से 19 वर्षीय युवती लापता है। इसमें आठ लोग नामजद हैं। मुख्य अभियुक्त जुबराइल को छोड़कर अन्य सभी सात आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस मुकदमे में पुलिस ने गुरुवार को उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 की धाराएं बढ़ाई थीं। शनिवार को युवती की मां के बयान पर भी पुलिस ने आइपीसी की दो अन्य धाराओं को भी मुकदमे में जोड़ा है।
No comments:
Post a Comment