औरंगाबाद महाराष्ट्र
बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह, बिहार प्रांत के पटना शहर के कालिदास रंगालय, गांधी मैदान में दिनांक 3 जनवरी सन 2021 को दीदी जी फाउंडेशन पटना बिहार के संयोजकत्व में भव्य रूप से मनाया गया! इस कार्यक्रम में करोना संक्रमण काल के पीरियड में अच्छा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक समाजसेवी एवं एनजीओ संचालकों को सम्मानित किया गया!
महाराष्ट्र से प्रतिभागी के रूप में लोक निर्माण ग्रामीण विकास एवं संशोधन संस्था औरंगाबाद के संचालक अर्चना मेडेवार को सम्मान के लिए चुना गया और उन्हें अच्छे ढंग से सम्मानित किया गया! अपने सम्मान प्राप्त करने के बाद अर्चना मेडेवार ने कहा कि यह सम्मान मेरा व्यक्तिगत नहीं है! इसमें हमारी टीम के सभी सम्मानित सदस्यों की उतनी ही भागीदारी है जितनी कि मेरी! मैं इस सम्मान के लिए दीदी जी फाउंडेशन पटना बिहार के संस्थापक आदरणीय नम्रता आनंद जी का आभार व्यक्त करती हूं और अपने पूरी टीम को भी बहुत-बहुत बधाई देती हूँ!
No comments:
Post a Comment