Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में जिले में अब तक कोरोना की चपेट में 1838 लोग आ चुके हैं। 50 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। उधर, जिला अस्पताल में खराब मौसम के बीच 63 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया।
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दो नए मामलों के साथ ही 1751 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 50 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। साथ ही समय-समय पर खुद को सैनिटाइज करते रहें। उधर, जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार को जांच के लिए 63 नागरिक जिला अस्पताल पहुंचे। डॉ. प्रदीप गुप्ता व डॉ. योगेश वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने नमूना लेकर जांच के लिए भेजा।
No comments:
Post a Comment