नई दिल्ली
सोने एवं चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने का भाव 185 रुपये की बढ़त के साथ 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,572 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 1,322 रुपये की बढ़त के साथ 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,834 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक बाजारों में मूल्यवान धातुओं की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजारों में भी देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment