Dinesh Kumar Gupta
बदलापुर/जौनपुर
क्षेत्र के तिलवारी में शुक्रवार को बाल विकास शिक्षा एंव समाज सेवा समिति तिलवारी बदलापुर के अध्यक्ष एंव समिति के सदस्यो द्वारा ,माँ मालती गर्ल्स एण्ड हैण्डीकैप्ड हायर सेकेण्ड्री स्कूल तिलवारी,पिलकिछा,बदलापुर,जौनपुर के प्रांगण मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती मनायी गयी।जिसकी किअध्यक्षता समिति एंव विद्यालय के प्रबन्धक सत्य प्रकाश मिश्र एंव समापन विद्यालय के संस्थापक श्री बजरंग बली मिश्र ने की,तथा सभी सदस्यो ने अपना आभार ब्यक्त किया ,तथा विद्यालय के संस्थापक द्वारा सभी बच्चो की फीस माफ की जाने की सराहना किया ।इस मौके पर सभी अध्यापक गण रहे ,सुभाष चन्द्र मिश्र,सूरज तिवारी,ज्ञानेश दुबे,सिम्पल तिवारी आदि रहे।
No comments:
Post a Comment