Zainab Aqil Khan
लखनऊ
ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे लखनऊ पुणे सहित एक दर्जन ट्रेनो के फेरों को विस्तार देगा। साथ ही रेलवे एक बार फिर से छपरा-मथुरा एक्सप्रेस स्पेशल की शुरुआत करेगा।
लखनऊ से पुणे, मुंबई और दक्षिण भारत की ट्रेनों में यात्रियो की वेटिंग लगातार बढ़ रही है। रेलवे को पिछले दिनों लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट का संचालन भी शुरू करना पड़ा था। वहीं केवल एक महीने के लिए शुरू हुई पूजा स्पेशल ट्रेनो को विस्तार देकर रेलवे यात्रियों को कुछ राहत दे रहा है। ट्रेन 01408 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन 31 दिसंबर से बढ़ाकर 28 जनवरी कर दिया गया है। जबकि 01403 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर की जगह अब 26 जनवरी तक दौड़ेगी।
वहीं, ट्रेन 01079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल अब 31 दिसंबर की जगह 28 जनवरी तक दौड़ेगी। वही ट्रेन 01080 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल दो जनवरी से बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है। ट्रेन 02031 पुणे गोरखपुर स्पेशल को 29 दिसंबर से 30 जनवरी वही 02032 गोरखपुर पुणे स्पेशल 31 दिसंबर की जगह अब एक फरवरी तक दौड़ेगी।।इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे की आधा दर्जन ट्रेनो के भी फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
छपरा मथुरा 28 से
कोविड 19 के कारण इस साल मार्च से निरस्त चल रही ट्रेन छपरा-मथुरा एक्सप्रेस स्पेशल 28 से चलेगी। ट्रेन 05117 छपरा मथुरा एक्सप्रेस स्पेशल 28 दिसंबर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को छपरा से सुबह 5:20 बजे चलकर बादशाहनगर दोपहर एक, ऐशबाग दोपहर 1:43 बजे होते हुए मथुरा रात 9:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 05118 स्पेशल मथुरा से रात 11:50 बजे चलकर ऐशबाग सुबह 8:18 और बादशाहनगर 8:40 बजे होते हुए छपरा शाम 5:05 बजे पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment