Zainab Aqil Khan
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी अब जानलेवा साबित हो रही है। सर्दी के चलते कानपुर देहात में कक्षा सात के छात्र और आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं, हमीरपुर और चित्रकूट में दो किसानों की मौत हो गई। प्रयागराज और प्रतापगढ़ में एक-एक मौतों के साथ प्रदेश में ठंड से दम तोड़ने वालों की संख्या छह पहुंच गई है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा।
राजधानी लखनऊ समेत पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। उत्तरी-पश्चिमी हवा गलन बढ़ा रही है। कोहरा भी छाया हुआ है। कई जिलों में शीतलहर चल रही है। सर्दी के चलते कानपुर देहात के सिकंदरा में कक्षा सात के छात्र ऋषभ और संदलपुर ब्लाक के जौरवा निवासी आठ साल के धनंजय की मौत हो गई। वहीं चित्रकूट में खेत में फसल की रखवाली करने गए दराई मजरा चुरेह केशरूवा निवासी किसान 58 वर्षीय राममिलन की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment