ARCHANA MEDEWAR
सामग्री:
200 ग्राम पनीर (चौकोर और मोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
2 टमाटर कटे हुए
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुईं
कद्दूकस किया हुआ 2 चम्मच अदरक
आधा कप मलाई
आधा कप दूध
2 चम्मच धनिया पाउडर
आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 छोटे चम्मच कसूरी मेथी (पिसी हुई)
एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1/4 छोटी चम्मच सौंफ
एक दालचीनी का टुकड़ा
3 लौंग
3 से 4 काली मिर्च
स्वादानुसार नमक
तेल
विधि:
- मिक्सर में टमाटर, काली मिर्च, दालचीनी और लौंग एक साथ पीस कर बारीक पेस्ट तैयार करें.
- अब गैस पर पैन में तेल गर्म करें.
- इसमें सौंफ डालें.
- जब सौंफ तड़कने लगे तो पैन में अदरक डालकर मध्यम आंच पर 5 सैकेंड फ्राई करें.
- इसके बाद टमाटर का पेस्ट डालकर इसे पकाएं.
- जब पेस्ट से तेल अलग होता दिखने लगे तो इसमें हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर,कसूरी मेथी और
नमक डालकर मिलाएं. - इसे 2 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं फिर दूध डाल कर मिक्स करें.
- जब दूध में उबाल आ जाए तो ग्रेवी में पनीर और मलाई डाल कर मिलाएं.
- अब सब्जी को 2 मिनट मध्यम आंच पर पका कर इसमें इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें.
- इसे 2 मिनट पकाकर गैस बंद कर दें.
- तैयार है टोमैटो पनीर. इसे धनिया पत्तियों से गार्निश करके रोटी या नान के साथ गर्मा गर्म सर्व करें.
No comments:
Post a Comment