Anju Pathak
जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल की एक अति आवश्यक परिचय बैठक अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में सिद्धिकपुर स्थित आरसीपीएल *नेचर पार्क* में आयोजित की गई!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि आपने बहुत कम समय में इतनी बड़ी और अनुशासित कार्यकारिणी को जोड़ा है जो प्रशंसनीय है नगर की टीम ने कोरोना काल में लगातार व्यापारी समस्याओं तथा व्यापारियों के हित के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम होगी जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण करते हुए बधाई दिया !
परिचय बैठक के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल और प्रांतीय मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने संयुक्त रूप से नगर की पूरी टीम को बधाई शुभकामना देते हुए प्रदेश की सदस्यता अभियान में सहयोग करने की अपील सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से किया और हमेशा आगे बढ़कर जिम्मेदारियों को निभाने का आह्वान किया जब भी आवश्यकता होगी प्रदेश स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया !
नगर अध्यक्ष राधेरमण ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया और पदाधिकारियों के साथ साथ सभी व्यापारियों से *एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे* का नारा दिया अपने 6 महीने के कार्यकाल के रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष ने 10 वर्षों के बाद पुनः लोहा व्यापार मंडल के नए टीम की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष रतन कुमार जायसवाल महामंत्री ज्ञानचंद जायसवाल और कोषाध्यक्ष के लिए राजकुमार साहू को नियुक्त किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ राजेश्वर सिंह द्वारा ईश वंदना से प्रारंभ हुआ कोरोना काल में असामायिक दिवंगत हुए व्यापारी नेता स्वर्गीय राजनाथ गुप्ता स्वर्गीय रवि मिगलानी स्वर्गीय राजेंद्र अग्रहरि स्वर्गीय पारसनाथ साहू स्वर्गीय संजीव जायसवाल को सभी अतिथियों और पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की !
बैठक को युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता 'आशु' युवा प्रदेश संगठन मंत्री संतोष अग्रहरि संरक्षक गण राजदेव यादव, अशोक बैंकर, दिनेश सेठ, अरुण त्रिपाठी, नन्हे लाल वर्मा, अशर्फीलाल जायसवाल अनिल जायसवाल 'हरि ओम' श्याम चंद्र अग्रहरि के साथ-साथ नगर महामंत्री उत्तरी आनंद कुमार साहू, नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, छब्बू लाल सोनकर जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, राजमणि यादव, रवि श्रीवास्तव, सुधांशु साहू , जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने संबोधित किया, बैठक में विशेष रूप से रामकुमार साहू संजय केडिया, हेमंत जायसवाल, संजय बैंकर, निरंजन सेठ, संजय जड़वानी, आलोक सेठ, संतोष कुमार साहू, संदीप गुप्ता शशांक सिंह 'रानू' लोकेश कुमार साहू, धर्मेंद्र सेठ, अनिल मद्धेशिया, सुरेश कुमार शर्मा, डीके अग्रहरी, यशवंत साहू विमल भोजवाल, बनवारी लाल साहू, सर्वेश जायसवाल, अमरनाथ अग्रहरि, ध्रुव जायसवाल, गणेश साहू, मनोज तिवारी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, सरदार मनमोहन सिंह, अजयअग्रहरि 'अज्जू' सरदार रंजीत सिंह, पंकज सिन्हा, अवनींद्र तिवारी, सतीश सेठी, रमेश जायसवाल, अमितोष अग्रहरि, शैलेष गुप्त, नरसिंह योगेश साहू, धीरज साहू, विकास जायसवाल, राहुल अग्रहरि 'रिक्की' राजेंद्र सिंह डाटा, नीरज श्रीवास्तव,भरत सेठ, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, शिव कुमार, संदीप पांडे, सुरेंद्र मौर्य, अधिवक्ता सुशील मौर्य, दिलीप सिंह, अमर जौहरी, विनय बरोतिया, मधुसूदन बैंकर, रोसी सोनकर, अनूप जायसवाल, मोहम्मद अली, ज्ञानेंद्र कुमार साहू, दिलीप जायसवाल, पवन साहू राज अग्रहरी, संतोष सेठ, लल्लू जायसवाल, वजनी भाई, धर्मेंद्र अग्रहरि, दिव्य गुप्ता, विक्की सेठ, विजय जायसवाल, मोहम्मद आकिब, संदीप गुप्ता, प्रशांत कुमार गुप्ता, ऋषि साहू, वरुण यादव, मशगुर अहमद, दीपक अग्रहरि, रविंद अग्रहरि, सूरज सेठ,नवीन सिंह बसगोती, संतोष यादव, विशाल खत्री, दीपक जावा, शाहिद मंसूरी, इंद्रजीत मौर्य, कृष्ण कुमार, अजय देवा, संतोष अग्रहरि, प्रदीप सिंह, तारिक इकबाल, शरद साहू, अंकुर सिंघानिया, शिशिर मौर्या,दीपक गुप्ता, बंटी अग्रहरि, विजय केडिया,अभिनव कुमार, संतोष जायसवाल, रितेश गुप्ता, शिवम गुप्ता के साथ सैकड़ों व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे !
अतिथियों को स्मृति चिन्ह महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि व आनंद कुमार साहू और कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने भेंट किया, कार्यक्रम का सुंदर संचालन युवा प्रदेश संगठन मंत्री संजीव यादव ने किया और आए हुए सभी अतिथियों का आभार नगर उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक लोकेश साहू ने व्यक्त किया !
No comments:
Post a Comment