विजय यादव, सैफ खान मडियाहूं
*जनपद के तहसील मड़ियाहूं में रजिस्ट्री कार्यालय में कोरोना संक्रमण को दर किनार कर बिना मास्क के बड़ेबाबू*
*रजिस्ट्री कार्यालय में नही होता है, कोविड 19 गाइड लाइन का पालन।*
*जौनपुर - तहसील मड़ियाहूं के रजिस्ट्री कार्यालय में शुक्रवार को बिना मास्क लगाए बड़ेबाबू कागजों का निरीक्षण करते नजर आए, कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद भी मड़ियाहूं रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी बिना मास्क व सोसल डिस्टेंसिंग के शासन द्वारा जारी गाइड लाइन की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ।*
*शासन द्वारा एडवाइजरी जारी है कि बिना मास्क के कार्यालय या बाहर ना निकले वही रजिस्ट्री कार्यालय मड़ियाहूं में बिना मास्क के अधिकारी व कर्मचारी सहित जनता भी बिना मास्क के ही घूम रहे हैं ऐसा लगता है कि कोरोना है ही नहीं।*
*जब अफसर ही मास्क नही पहन रहे हैं तो आम जनता कैसे पहनेगी जब बिना मास्क के जुर्माने का भी निर्देश जारी है इसके बाबजूद रजिस्ट्री कार्यालय में अधिकारियों एवं जन मानस द्वारा कोविड 19 के गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है, मड़ियाहूं तहसील में लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते है लेकिन कोविद 19 के गाइड लाइन का पालन करता कोई नजर नहीं आ रहा है।*
No comments:
Post a Comment