Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
नागपुर
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज मिला है। ब्रिटेन से नागपुर लौटा एक 28 वर्षीय व्यक्ति 15 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। माना जा रहा है कि वह नए स्ट्रेन वाले कोरोना से संक्रमित है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
सरकारी मेडिकल कॉलेज नागपुर के अधीक्षक डॉ. अविनाश गवांडे के अनुसार, 29 नवंबर को ब्रिटेन से लौटे मरीज का हवाई अड्डे पर कोरोना टेस्ट किया गया, लेकिन उस समय वह कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया। इसके सात दिनों के बाद उसके कोरोना से संक्रमित होने लक्षण दिखने लगे और सूंघने की शक्ति खत्म होने की उसने शिकायत की। इसके बाद फिर से उसका नंदनवन पब्लिक हेल्थ क्लिनिक (PHC) में कोरोना टेस्ट हुआ। उसके परिवार वाले भी संक्रमित पाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment