*प्रेस रिपोर्टर*
*Dr.S.K.Maurya*
*आइडियल इंडिया न्यूज़*
*बीकापुर अयोध्या*
*कुएं में गिरी बिल्ली को बचाने के लिए आए आनन फानन में अयोध्या से फायर सर्विस की यूनिट के अधिकारी*
नगर पंचायत भदरसा, वार्ड नंबर 5 मुरांई टोला पूर्वी , में 3 दसक पुराना कुआ बना हुआ है । जिसमें पानी भी काफी है । जिसमे गिर कर किसी की जान भी जा सकती है । और
इसी खबर को सच करते हुए कल शाम लगभग 6 बजे एक बिल्ली उस कुए में गिर गई और लगभग 20 घंटे बाद मोहल्ले वालो के द्वारा वन विभाग अधिकारी के पास सूचना दी गई और और अयोध्या से फायर सर्विस यूनिट अयोध्या लगभग डेढ़ घंटे बाद कुएं के पास पहुचकर उस बिल्ली को रेस्क्यू करवाया गया और उस बिल्ली को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल कर छोड़ दिया गया ।
उस बिल्ली को कुएं से निकालने के लिए मोहल्ले के एक लड़के की मदद से जिसका नाम विजय निषाद है उसमे अपनी जान जोखिम में डाल कर कुएं में रस्से के द्वारा लटककर किसी तरह से उस बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
*उस कुएं पर लोहे की झाब लगाने के लिए कई बार की गई थी गुजारिश*
कई बार नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन और वार्ड नंबर 5 के सभासद से गुजारिश भी की गई कि किसी दिन उस कुएं की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है । इसलिए उस कुएं पर एक लोहे कि झाब बनवा कर रखवा दिया जाए । क्यों की शादी विवाह में इस कुएं पर कुआ पूजन भी दसको से किया जाता रहा है । लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है हो सकती है बड़ा हादसा ।
*फायर सर्विस यूनिट अयोध्या से आए हुए व्यक्तियो के नाम*
श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय
श्री हृदय नाथ विश्वकर्मा
श्री सौरभ यादव
श्री सद्दाम हुसैन
श्री निशान सिंह
श्री राहुल सिंह
No comments:
Post a Comment