सीतापुर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह 10 बजे के दौरान कठिना नदी पुल के निकट रोडवेज बस व चावल से लोड ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। अनियंत्रित ट्रक गहरे खड्ड में पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रक शाहजहांपुर की तरफ जा रहा था। मोहम्मदी से लखनऊ की तरफ जा रही थी। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
लखीमपुर जिले के भोगीपुर निवासी बस चालक विवेक कुमार ने बताया, बस में 38 सवारियां थीं। सवारियों समेत चालक-परिचालक सुरक्षित बच गए हैं। यह गोला डिपो की बस मोहम्मदी, सीतापुर, लखनऊ, जेबी गंज, मैगलगंज, जहानीखेड़ा रूट पर चलती है। बस के परिचालक शाहजहांपुर निवासी कुंज बिहारी अग्निहोत्री ने बताया कि बस की सभी सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। ट्रक के चालक महोली के रोहिला निवासी अचल बाजपेई ने बताया, वह बिहार से चावल लोडकर हरियाणा जा रहा था। इसी बीच कठिना पुल के पास पहुंचते ही सामने से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हालांकि ट्रक पर सवार खलासी गंगासागर बाल-बाल बच गए हैं।
No comments:
Post a Comment