लखनऊ
यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमण न फैले इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए यूके से लौटे यात्रियों को दो वर्गों में बांटा गया है। पहला 23 नवंबर से लेकर आठ दिसंबर तक लौटे यात्री। इन सभी को सर्विलांस के तहत 28 दिनों तक कोविड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूम की निगरानी में रखा जाएगा और कोरोना के लक्षण प्रकट होने पर आरटीपीसीआर जांच होगी।
नौ दिसंबर के बाद यूपी लौटे सभी यात्रियों को 28 दिनों के सर्विलांस के साथ-साथ अनिवार्य रूप से सभी की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। ऐसे लोगों के सैंपल की जीनोमिक सीक्वेंसिंग भी होगी और पता लगाया जाएगा कि क्या यह कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित है या नहीं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड-19 अस्पताल में बनाए गए अंतरराष्ट्रीय यात्री वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment