Naseem Ansari and Shohrat Ali
मछलीशहर ,जौनपुर
श्रीनेतगंज निवासी परिवार को घर में ताला लगाकर पैतृक गांव तेरहवीं में जाना भारी पड़ गया। शनिवार की रात ताला तोड़कर घर में घुसे चोर डेढ़ लाख रुपये मूल्य के आभूषण व 40 हजार रुपये समेट ले गए। घटना को संदिग्ध मान रही पुलिस गृह स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ा गांव निवासी सुजीत कुमार बिद श्रीनेतगंज बाजार में घर बनवाकर सपरिवार रहते हैं। शनिवार की शाम सुजीत परिवार संग घर में ताला लगाकर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। देररात सुजीत वापस आए तो घर का ताला टूटा देख हक्का-बक्का रह गए। अंदर जाकर देखा तो दो अलमीरा खुलीं और सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। उनके व चचेरे भाई की पत्नी की अलमीरों में रखे 40 हजार रुपये व डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण गायब थे। घर में किसी के न होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने इत्मीनान से घर खंगाला और अपना काम कर चलते बने। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने कहा कि सरसरी तौर पर चोरी की घटना संदिग्ध मालूम पड़ रही है। फिर भी गृहस्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment