एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय बार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कल से,सभी तैयारियां पूरी----
जिला उपाध्यक्ष संत कबीर नगर, घनश्याम त्रिपाठी की रिपोर्ट
धनघटा --संतकबीरनगर
स्थानीय तहसील के नाथनगर में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय बार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कल से आयोजित की जाएगी। संस्थान के प्रबन्ध तन्त्र द्वारा प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । इस प्रतियोगिता में एकेडमी की छात्र छात्राएं एथेलेटिक्स के साथ साथ क्रिकेट, वालीबाल, खो-खो, कैरमबोर्ड, बैडमिंटन, शतरंज आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जहां सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पाण्डेय की निगरानी में दिन रात्रि खेल ग्राउण्ड का सौंदर्यीकरण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है , वहीं प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में अपने प्रर्दशन को बुलंदी पर पहुंचाने के लिए अभ्यास सत्र में जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान की प्रतिभाओं को खेल का भव्य प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता है। संसाधनों की किसी भी तरह की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान में शिक्षा, खेल और अनुशासन के स्तर को शीर्ष पर स्थापित करने के लिए प्रबंध तंत्र संकल्पित है। उन्होंने शिक्षा के सभी मूल संवर्गों में संस्थान के नौनिहालों को पारंगत बनाने के संकल्प को दोहराया। एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि कल से दो दिवसीय आयोजित होने वाली इस बार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटाओं के बीच आयोजित होगा। कल खेल के साथ साथ छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी।
No comments:
Post a Comment