Anju Pathak
जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव नागेंद्र यादव को निर्देश दिया कि कोई भी गरीब व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। 11 अपात्र राशन कार्ड धारकों को नाम काटकर पात्रों का नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया। सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि बिजली का कनेक्शन अवश्य ले। सहज जन सेवा केंद्र को प्राथमिक विद्यालय पर ही खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने गांव की सड़कों को शहर की सड़कों जैसे बनाए जाने साथ ही पंचायत सचिव को गांव में बनने वाली सड़कों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। चैराहों पर सोलर लाइट लगाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि चार वरिष्ठ लोगों की एक टीम बना ले और गांव का राशन उन्हीं की निगरानी में बटवाये। उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि अपने घर के आगे एक कूड़ादान अवश्य रखें। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि सफाई कर्मी गांव में नहीं आता जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते सफाईकर्मी को निर्देश दिया कि कूड़ा ट्राली ले जाकर प्रत्येक घर से कूड़ा उठाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गांव के बच्चे प्रियांशु एवं यश उपाध्याय के बीच कुश्ती प्रतियोगिता करायी और पुरस्कार स्वरुप दोनो को दो सौ रुपये दिये। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी वीरभानु सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment