नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*अधिवक्ता संघ चुनाव में कुंवर भारत सिंह अध्यक्ष,अवनींद्र दूबे महामंत्री निर्वाचित*
251 मतदाताओं में 248 ने किया मतदान:
मछलीशहर तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव के लिये गहमा गहमी के माहौल में मंगलवार को सम्पन्न हुये मतदान के बाद हुई मतगणना में कुंवर भारत सिंह अध्यक्ष व अवनींद्र दूबे महामंत्री निर्वाचित हुये।
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु हरि शंकर यादव व कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु प्रसून कुमार श्रीवास्तव का निर्वाचन हुआ।
अध्यक्ष पद के लिये आमने सामने टक्कर में कुंवर भारत सिंह को 146 मत मिले,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दयाराम पाल को 100 मत मिले,जबकि वही 2 मत निरस्त हुए।
वहीं महामंत्री पद के लिये निर्वाचित अवनींद्र दूबे को 122 मत व बनवारी राम मौर्य 121 को मत मिले,और 5 मत निरस्त हो गए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये विजई प्रत्याशी हरि शंकर यादव को 133 मत मिले व जय प्रकाश दूबे को 109 मतों से ही सन्तोष करना पड़ा, तथा 6 मत निरस्त हुये।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु प्रसून कुमार श्रीवास्तव 104 मत पाकर विजई हुये।अन्य दो प्रत्याशियों शिव सागर पाल को 83 मत व जितेंद्र प्रताप यादव को 54 मत मिले,7 निरस्त हुआ।
जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु दो पद(10 वर्ष से अधिक)अजय कुमार यादव,हरिश्चंद्र यादव व
संयुक्त सचिव प्रशासन राजेश कुमार पटेल,कोषाध्यक्ष अच्छे लाल विश्वकर्मा,संयुक्त सचिव प्रकाशन आशीष चौबे,संयुक्त सचिव पुस्तकालय पवन कुमार गुप्ता,आय व्यय निरीक्षक के लिये वेद प्रकाश श्रीवास्तव,कार्य कारिणी सदस्य(15वर्ष से कम)पद हेतु अमित सिंह,शैलेश कुमार यादव,अतुल कुमार श्रीवास्तव,विजय कुमार यादव,सदस्य कार्य कारिणी(15 वर्ष से अधिक)चन्द्रेश तिवारी,राजेन्द्र प्रसाद यादव का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।एल्डर्स कमेटी के सदस्य (चुनाव अधिकारी) केदार नाथ यादव,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,रामजी गुप्ता,जगदंबा प्रसाद मिश्रा,अशोक कुमार श्रीवास्तव,अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव,महामंत्री अजय कुमार सिंह,भरत लाल यादव,सुशील कुमार श्रीवास्तव, विपिन मौर्या, की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।कुल 251 मतदाताओं में 248 ने मतदान किया।विजई प्रत्याशियों को सभी ने बधाई दिया।शान्तिपूर्ण मोहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment