Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
चक्रपानपुर(आजमगढ़)
राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल चक्रपानपुर में 10 दिन पूर्व भर्ती बलिया निवासी कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई। इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नोडल अधिकारी द्वितीय डा. नियाज हसन ने बताया कि बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के निवासी 80 वर्षीय वृद्ध को 15 दिसंबर दिन में 12.15 बजे गंभीर अवस्था में आइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। वह शुगर, बीपी के मरीज थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इलाज के दौरान गुरुवार की रात 10.30 बजे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी और सीएमओ के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment