देवसरा
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आमापुर बाहर पट्टी गांव में विधवा महिला की जमीन पड़ोसियों द्वारा कब्जा कर लिया गया और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे उसे मारा पीटा। मामले की शिकायत पीड़िता ने एसडीएम से की।
आमापुर बाहर पट्टी की अमरावती पत्नी रामअभिलाष ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी उसकी आबादी की जमीन पर कब्जा कर रहे थे । महिला ने जब इसका विरोध किया, तो महिला को पीटा। इसके बाद महिला ने तहसील पट्टी आकर एसडीएम से शिकायत की । एसडीएम पट्टी ने आसपुर देवसरा एसओ को जांच कर, उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है ।
No comments:
Post a Comment