Anju Pathak and Avdhesh Mishra
जौनपुर
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त करने वाले लाभार्थी अपने आवास के छत ढलवाने की कार्यवाही तीन दिन के अन्दर शुरू करवायें, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) डूडा द्वारा संचालित है। नगर निकायों के 1236 ऐसे लाभार्थी है, जो योजनान्तर्गत द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त होने के पश्चात भी अपने स्वीकृत आवास की छत नही ढलवा रहे हैं। परियोजना अधिकारी डूडा ने योजना के सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह को निर्देशित किया कि जो लाभार्थी आवास योजनान्तर्गत द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त कर चुके हैं और वे अपने आवास की छत नही ढलवा रहे हैं, उन्हें तीन दिन में अपने आवास का कार्य प्रारम्भ कराने का अवसर प्रदान करते हुए एक सप्ताह में छत ढलवाने के लिए नोटिस दें। नोटिस के बावजूद यदि लाभार्थी छत नही ढलवाते है तो उनके विरूद्ध धनराशि गबन की एफ0आई0आर0 दर्ज करायें।
बजट के अभाव में जिन लाभार्थियों के आवास का पैसा नही आ रहा है, उन्हें सचेत करते हुए परियोजना अधिकारी डूडा अनिल वर्मा ने कहा कि वे दलालों एवं बिचैलियों से सावधान रहे। किसी को भी आवास हेतु पैसे देने की कोई आवश्यकता नही है। आवासों के जियोटैग के पश्चात उनका बैंक डेटा जौनपुर से लखनऊ भेजा जा चुका है। बजट उपलब्ध होते ही सूडा लखनऊ द्वारा आवासों की धनराशि उनके खाते में स्वतः आ जायेगी। इसके बावजूद यदि लाभार्थी किसी को पैसा देता है, तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। उन्होनंे सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी निकायों में पैसों के लेन-देन की गतिविधियों पर नजर रखें और जो लाभार्थी द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें अपने स्वीकृत आवास का छत ढलवाने एवं आवास का कार्य पूरा कराने हेतु अपने स्तर से भी निर्देशित करें।
No comments:
Post a Comment