राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परम श्रद्धेय स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी बाजपेई जीके जन्म दिवस के अवसर पर --दिनांक 25 दिसंबर दिन 11 बजे स्थान निजमापुर प्राइमरी पाठशाला ---पर एक विशाल किसान सम्मेलन हुआ जिसमें शाहगंज मंडल, जमुनिया मंडल, और अर्शिया मंडल के मंडल के किसान बंधु व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए सम्मेलन को संबोधित करने हुए पूर्व विधायक श्री बांके लाल सोनकर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही हैं व अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।
मंडल प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि विपक्षी दलों की दुकान बंद हो गई है तो वे आये दिन मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश करते रहते हैं इसी साजिश के तहत विपक्षी दलों के नेता किसानों को दिग्भ्रमित कर आंदोलन के लिए उकसा रहे है पर इस देश का किसान जागरूक हो गया है व खुलकर मोदी सरकार किसान बिल का समर्थन कर रहा है
भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कटिवद्ध हैं।उक अवसर पर किसानों ने यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का लाइव भाषण भी सुना व मोदी सरकार के समर्थन में हाथ उठाकर ताली बजाकर स्वागत व समर्थन किया उक अवशर पर
राम स्वार्थ बिंद मंडल अध्यक्ष जमुनियासुनील टप्पू मंडल अध्यक्ष शाहगंजभीमसिंह भोले मंडल अध्यक्ष अरसिया, सुधीर सिंह अवनीश यादव बब्बू सिंह भुवनेश्वर मोदनवाल श्रीमती राजमती सरोजप्रमोद, शिव प्रसाद बिन्द दिलीप बिन्द अशलम भाई धर्मेंद्र सिंह प्रदीप अघ्रही अमित त्रिपाठी विद्यासागर राऊ, बबलू सिंह संचालन ईशान जायसवाल ने किया।
No comments:
Post a Comment