Suchit Kumar Tiwari
अहमदाबाद
गुजरात के मुंद्रा में देश की पहली कोरोना वैक्सीन स्टोरेज फैसिलिटी लगने की संभावना है। लक्जमबर्ग की कंपनी प्रधानमंत्री कार्यालय की सीधी देखरेख में यह फैसिलिटी स्थापित करना चाहती है। जनवरी 2021 में देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू किए जाने की संभावना है।
भारत में कोरोना वैक्सीन का भंडारण करने के लिए -15 डिग्री तापमान का एक भी स्टोरेज नहीं है
भारत में फिलहाल इसका भंडारण करने के लिए माइनस 15 डिग्री तापमान का एक भी स्टोरेज नहीं है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय की देखरेख में लक्जमबर्ग की एक कंपनी मुंद्रा में यह फैसिलिटी स्थापित करने की इच्छुक है।
फंगस जनित रोग: कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों में म्यूकरमायकोसिस का खतरा रहता है
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ दिनकर रावल का कहना है कि कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों में म्यूकरमायकोसिस का खतरा रहता है। यह फंगस जनित रोग है तथा अहमदाबाद व राजकोट में इसके मामले सामने आए हैं। रावल ने सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को एक परिपत्र जारी कर इससे सतर्क रहने को कहा है।
No comments:
Post a Comment