Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
सरकारी कीमत पर धान खरीद का किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी है। मनमानी और लापरवाही के अलावा किसानों का हक डकारने वालों के खिलाफ प्रशासन की सीधी और सख्त कार्रवाई से धान खरीद की व्यवस्था सुधरी है। अभी तक आठ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने गड़बड़ी को संज्ञान में लेने और इस पर सतत निगरानी करने का खुला संकेत दिया है।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी चामुंडा प्रसाद के निलंबन से लेकर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा को जनपद से बाहर का रास्ता दिखाने के अलावा क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों तथा विपणन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में वृहद स्तर पर फेरबदल किया गया है। वहीं पंजीकृत तीन समितियों कृषि ऋण सहकारी समिति मुंडेहरा, विपणन सहकारी समिति पूराचौबे त्रिमुहानी, कृषि विपणन सहकारी समिति नरायनपुर घाट के केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज कराने व खरीद में लापरवाही करने पर कृषि विपणन सहकारी समिति मिर्जापुर करनाई, किसान विपणन सहकारी समिति सतरही तथा किसान विपणन सहकारी समिति रुकुनपुर कासिमपुर के केंद्रों को बंद कराया गया। पीसीएफ के धान खरीद केंद्र महरुआ गोला के प्रभारी संदीप दुबे को बर्खास्त करने और साधन सहकारी समिति बैंक अरई के प्रभारी जीतेंद्र यादव को हटाकर प्रशासन ने गड़बड़ी के काकस को तोड़ने का प्रयास किया है। इससे इतर गत शनिवार को चार बिचौलियों को दबोच उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज वर्मा ने बताया कि धान खरीद में किसानों को उनका हक प्रत्येक दशा में मिलेगा। किसी भी किसान को उसके कृषि उत्पाद को बेचने में आने वाली हर अड़चन को दूर किया जाना है। यह पूरी जिम्मेदारी धान तौल की पूरी व्यवस्था में शामिल सभी अधिकारियों को बता दिया गया है।
No comments:
Post a Comment