श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट की रिपोर्ट
अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा भारत ___ अंजना श्रीवास्तव
खुटहन में मनाई गई 96 जन्मशती समारोह
अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर भड़की डॉ अंजना श्रीवास्तव दिया चेतावनी
जौनपुर _ संपूर्ण भारत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (भारत रत्न) के राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा उक्त बातें भाजपा नेत्री व जिले की खुटहन मंडल प्रभारी डॉ अंजना श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कहा
प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के खुटहन मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर पाल के नेतृत्व में भारत रत्न
व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 96 वी जन्मशती समारोह का आयोजन किया गया था उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व भाजपा खुटहन मंडल प्रभारी डॉ अंजना श्रीवास्तव द्वारा अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरूआत किया इसके बाद मंडल महामंत्री केशव तिवारी ने वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में डॉ अंजना श्रीवास्तव ने अटल जी के जीवन व उनके द्वारा किए गए संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय अटल जी ने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी जो संपूर्ण भारत को गरीबी व भय से मुक्त हो।अटल जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में पोखरण में लगातार तीन परमाणु परीक्षण करके पूरी दुनिया में भारतवर्ष की ताकत का एहसास कराया तथा यह संदेश भी दिया कि भारत अब आत्मनिर्भर हो चुका है और किसी भी परिस्थिति का सामना करने में समर्थ है तत्पश्चात डॉ अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी निरंतर कार्य कर रहे हैं इसके बाद अंजना श्रीवास्तव अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुंची वहां पर व्याप्त गंदगी को देखकर भड़क गई और खुद झाड़ू लेकर अस्पताल परिसर की सफाई कार्य में जुड़ गई और चेतावनी दिया कि यदि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई नहीं किया गया तो वे खुद स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगी
इस दौरान श्री कृष्ण पांडे प्रभारी सेक्टर शेरपुर जिला कार्यसमिति सदस्य जगदीश पांडे नरेंद्र उपाध्याय नवनीत सिंह ज्ञान चंद यादव शिव शंकर पाल अनिल मौर्य राहुल सिंह संजय बिंद आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment