अन्जू पाठक जौनपुर
*युवा समाजसेवी दिव्यांग मित्र के नाम से प्रसिद्ध राजेश कुमार द्वारा विशेष प्रकार की मानव सेवा किया गया।*
*जौनपुर - राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रुहट्टा के बैनर तले सिद्धीकपुर के पास बैठे एक दिव्यांग मां और उसके दिव्यांग पुत्र की मदद और सेवा किया गया, दिव्यांग व्यक्ति जिसका दोनों हाथ काम नहीं कर रहा था और वह मंदबुद्धि भी था उसका पूरा शरीर कपड़ा भिगोकर के साफ किया क्योंकि उसका शरीर काफी दिन से न नहाने के कारण बहुत बदबू कर रहा था और जिसका पूरा शरीर पोछ कर साफ कर नया वस्त्र पहनाया गया और मंदबुद्धि पुत्र एवं उसकी मां को नए वस्त्र दिए
*युवा समाजसेवी राजेश कुमार द्वारा किए गए इस विशेष मानव सेवा की पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं इस पवित्र काम के लिए पूर्वांचलविश्वविद्याय के इंजीनियरिंग विभाग के एम.टेक. के छात्र राज श्रीवास्तव ने भी सहयोग दिया।*
No comments:
Post a Comment