नई दिल्ली
फिल्म 'अन्नाथे' के सेट पर 8 क्रू मेंबर्स कोरोनावायरस पाए गए हैंl इस फिल्म में रजनीकांत की अहम भूमिका हैl इसके बाद उनका भी कोरोनावायरस टेस्ट किया गया जोकि नेगेटिव आया हैl इसके चलते फिल्म के क्रू, फैंस और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली हैl रजनीकांत ने 15 दिसंबर को अपनी आगामी फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू की थी लेकिन अब फिल्म की शूटिंग रुक गई है क्योंकि फिल्म के 8 क्रू मेंबर्स कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैंl
एक सूत्र ने बताया कि रजनीकांत सुरक्षित है और उनका कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया हैl अब रजनीकांत हैदराबाद से चेन्नई जा रहे हैंl फिल्म की शूटिंग रुक गई हैl इसके पहले टीम हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में बायो बबल के अंदर शूटिंग कर रही थीl वह लगातार 45 दिन फिल्म की शूटिंग करने वाली थीl इस फिल्म का निर्देशन शिवा कर रहे थेl फिल्म 'अन्नाथे' में नयनतारा, कीर्ति सुरेश, मीना, खुशबू, प्रकाश राज और सूरी की अहम भूमिका हैl वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगेl
No comments:
Post a Comment