लंदन
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और नया प्रकार मिलने के बाद इस देश में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की मौत हुई है। इस बीच, यह अंदेशा जताया गया है कि नाइजीरिया से नए प्रकार का कोरोना वायरस उभरा हो सकता है। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने एक दिन पहले बताया था कि देश में कोरोना का एक और नया रूप पाया गया है। वायरस का यह नया रूप दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुआ और वहां से आए दो लोगों के जरिये यह ब्रिटेन पहुंचा।
ब्रिटेन में रिकॉर्ड मौतें
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बुधवार को 744 कोरोना पीडि़तों की मौत हुई। गत अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में रोगियों की जान गई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हजार 157 हो गई है। कुल 21 लाख 55 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं।
No comments:
Post a Comment