Gangeshwar Yadav
संतकबीर नगर
गुरुवार को 694 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें एक बालक समेत पांच लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं, जबकि 689 लोग निगेटिव मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमित खलीलाबाद ब्लाक के निवासी हैं। छह कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। एसजीपीजीआइ-लखनऊ से 1418 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में खलीलाबाद ब्लाक में आजमपुर का एक बालक व एक किशोर, खलीलाबाद शहर का एक 17 वर्षीय किशोर, उतरौलिया गांव का एक 16 वर्षीय किशोर तथा घोरखल मोहल्ले का एक 18 वर्षीय युवक जांच में कोरोना पाजिटिव निकले हैं। अब तक 240939 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 232950 लोग निगेटिव निकले हैं, जबकि 3226 लोग जांच में कोरोना पाजिटिव निकले हैं। अब तक 3143 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 83 कोरोना पाजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment