*खजुरहट बाइक से गिरकर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत*
*Dr.S.K.Maurya*
*आइडियल इंडिया न्यूज़*
*बीकापुर अयोध्या*
रामनगर से खजुराहट घर जाते समय बाइक पर सवार पति पत्नी अचानक गिर बाइक सहित गिर जाने से पति की मौत ।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र रामनगर खजुराहट निवासी मोहम्मद एजाज अपनी पत्नी अत्रि बानो बाइक पर बैठाकर घर जाते समय अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिरने से बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। अचेत अवस्था में मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद इस्माइल को बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अमित राय ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पति की मौत होने पर पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के 7 बच्चे हैं।
No comments:
Post a Comment