Ajay Kumar Mishra azamgarh
आजमगढ़ में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम 3:30 बजे बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल जयराजपुर गांव में अपाचे बाइक से आए दो हमलावरों ने घर के सामने ही शबी आलम नोमानी 54 पुत्र स्व गयासुद्दीन पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। अचानक हमले के बाद जब तक परिजन समझ पाते तब तक लहूलुहान शबी आलम ने घटना के बारे में बताया। इसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग जुटे और घायल को लाद फांद कर जिला चिकित्सालय ले आए जहां पेट में गोली लगने की बात कह कर डॉक्टरों ने तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल को सिधारी स्थित एक नर्सिंग होम पर ले आए जहां पर ओटी में ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी। हालांकि बदमाश दो गोली मारे या एक मारे, इस पर चर्चा का विषय बना था। पेट में दो तरफ गोली के निशान के चलते अभी आशंका जताई जा रही थी कि एक ही गोली आर पार ना हो गई हो। इसकी जांच की जा रही थी। घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं भारी भीड़ के चलते सिधारी थाने की फोर्स भी नर्सिंग होम पहुंच गई। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बताते चलें कि शबी आलम के छोटे भाई खुर्रम आलम वरिष्ठ पत्रकार हैं और एबीपी न्यूज़ चैनल के आजमगढ़ जिला संवाददाता भी हैं।
No comments:
Post a Comment