Dr. Tanveer Ahmad and Parshant Shukla
अयोध्या
39 आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक गया है। ऐसा इसलिए हुआ कि इन पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उम्र 62 वर्ष पूरी होने पर उन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया। जारी शासनादेश के अनुपालन में ऐसा किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से रिक्त केंद्रों पर किसी की तैनाती नहीं हुई। सर्वाधिक ब्लॉक सोहावल के 12 आंगनबाड़ी केंद्र इनमें शामिल हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ 41 केंद्रों की सहायिकाओं को भी 62 वर्ष उम्र का हवाला दे, उनके घर का रास्ता दिखा दिया गया। सरकारी फैसले से आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी में तब्दील करने, ड्राई राशन वितरण व कुपोषण के खिलाफ जंग की धार मंद पड़ने के आसार बढ़े हैं। सेवामुक्त कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की उम्र 62 से 70 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उम्र का बंधन न होने से ये सेवा में बनी रहीं।
No comments:
Post a Comment