Markandey Tiwari and Shahrukh Shah
जौनपुर
थाना बक्सा अंतर्गत गाव सवंसा के निकट एक चार पहिया वाहन ने अमर बहादुर पुत्र राम अछैबर राही उम्र 24 वर्षीय निवासी चपरामऊ शम्भूगंज को चार पहिया वाहन ने उस समय टक्कर मारा जब अमरबहादुर दिनांक 24/12/2020 की शाम समय लगभग 05:45 मिनट पर किसी कार्य से सवंसा गया हुआ था जब वह अपने घर को पैदल लौट रहा था तो तीव्र गति से आते चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारते हुए भागने का किया प्रयास।*
*चार पहिया वाहन द्वारा टक्कर लगने के बाद वाहन चालक अपनी वाहन को लेकर भागने के फिराक में था कि स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, घटना की सूचना पर पहुची बक्सा पुलिस ने घायल युवक को बक्सा स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए भेज वाहन व वाहन चालक को मौके पर पकड़ कर थाने ले गयी।*
*घायल युवक अमरबहादुर की नाजूक स्थिति देख स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने अमरबहादुर को उचित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया, रात्रि घायल युवक को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में उपचार कर भर्ती किया गया जिसकी स्थिति नाजूक बनी हुई हैं।*
No comments:
Post a Comment