नई दिल्ली
ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप के सामने आने के बाद दुनियाभर में मची हलचल के बीच भारत में महामारी को लेकर सुकून देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सक्रिय मामलों यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 162 दिन बाद मंगलवार को तीन लाख से नीचे आई। 173 दिन बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले मिले हैं और पिछले 25 दिनों से लगातार नए मामलों से अधिक संख्या में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी बना हुआ है। महामारी के चलते प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी पिछले कुछ दिनों से पांच सौ से कम बनी हुई है और इसमें भी लगातार कमी आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामले 2,92,518 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 2.90 फीसद है। इससे पहले 12 जुलाई को इनकी संख्या 2,92,258 थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,121 कम हुए हैं। इस दौरान 19,556 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले दो जुलाई को इससे कम 19,148 मरीज सामने आए थे। 30,376 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। नए मामलों से ज्यादा मरीजों के ठीक होने का सिलसिला पिछले 25 दिनों से बना हुआ है। महामारी ने 301 और मरीजों की जान भी ली है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 75 हजार को पार कर गया है। जबकि, 96.36 लाख मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और एक लाख 46 हजार से अधिक मरीजों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 95.65 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.45 फीसद पर बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment