नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों के खातों में पैसे भेजेंगे। यानी कि 25 दिसंबर को पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त किसानों के खातों में जमा हो जाएगी। जिसमें करीब 1800 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे, जिससे 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा होगा। बता दें कि इसके लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 25 दिसंबर का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।
No comments:
Post a Comment