नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*ई0 रंगबहादुर गौतम ने गरीब परिवार के बच्चों को ठंड से बचने के लिए बाटे टोपी* मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मीरगंज थाना क्षेत्र में संयुक्त विकाश पार्टी के मछलीशहर विधानसभा प्रत्याशी ई0 रंगबहादुर गौतम, ने गरीब परिवार के बच्चों को सितलहरी से बचने के लिए सौकड़ो बच्चों के घर जाकर बच्चों को टोपी बाटे जिससे गरीब परिवार के बच्चे ठंड से बच सके नेता जी के इस सरहनी कार्य से क्षेत्र के लोग खूब तारीफ कर रहे है इं0 रंगबहादुर गौतम, ने कहा गरीबों व जरूरत मंद लोगों की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है जो मैं हमेशा निःस्वार्थ करता चला आ रहा हूँ और करता रहूँगा इं रंग बहादुर गौतम, के साथ सौरभ कुमार मौर्या, व पवन यादव, उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment