Awadhesh Mishra jaunpur
*दिनांक-07.11.2020*
*थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।*
*थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा चोरी का आरोप लगाकर एक महिला को मारने-पीटने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वाछित अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत प्र0नि0 सुधीर कुमार आर्य द्वारा सोशल मीडिया पर एक महिला को चोरी का आरोप लगाकर मारने –पीटने की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 275/20 धारा 147,323,504,354ख भादवि पंजीकृत किया गया, उक्त विडियो की जाँच कर 1. गुलाब यादव 2. जितेन्द्र कुमार निषाद पुत्र श्री हरदेव राम नि0 मुङैला 3..लालबाबू पुत्र मोहन बिन्द नि0 मुङैला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 275/20 धारा 147,323,504,354ख भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. जितेन्द्र कुमार निषाद पुत्र श्री हरदेव राम निवासी मुडैला थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
2. लालबाबू पुत्र स्व0 मोहन बिन्द निवासी मुडैला थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
3. गुलाब चन्द्र यादव पुत्र स्व0 धर्मराज निवासी चौकीया गुरैनी थाना खेतासराय जौनपुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.उ0नि0 अरविन्द कुमार चौहान, हे0का0 रविन्द्र सिंह, हे0का0 शशीकान्त,का0 विनोद प्रजापति थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
No comments:
Post a Comment