गंगेश्वर यादव सन्तकबीर
सत्ता की हनक
..सन्तकबीरनगर में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद कोर्ट परिसर में ही सुरक्षा अधिकारी से भिड़ गए और उसे अपनी पहुंच की ताकत दिखाने लगे।
वीडियो देखें👉👉👉👉
दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के मामले में आज पेशी पर जनपद न्यायालय पहुंचे संजय निषाद को अदालत ने मामले में जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद न्यायलय परिसर में ही निषाद पार्टी के अधयक्ष डॉ संजय निषाद अपने समर्थकों को सम्बोधित करने लगें। इस दौरान जब न्यायालय के सुरक्षा अधिकारी ने डॉ संजय निषाद को टोका तो संजय निषाद को यह बात नागवार लगी और वह सुरक्षा अधिकारी को रोब दिखाने लगे। आप भी सुनिए कैसे संजय निषाद न्यायायल सुरक्षा अधिकारी को खरी खोटी सुना रहे हैं। संजय निषाद अपने को सांसद बताते हुए रोब दिखाते हुए कह रहे है कि तुमको हमारा इतिहास भूगोल नही पता। लगता है तुमने योगी मोदी के साथ हमारी फ़ोटो नही देखी। उन्होंने सुरक्षा अधिकारी को जुबान खींच लेने की धमकी भी दी। आपको बता दे की संजय निषाद के बेटे इंजीनियर प्रवीन निषाद संतकबीरनगर से बीजेपी के सांसद है। वही जब सुरक्षा अधिकारी को धमकी देने के मामले में डॉ संजय निषाद से पूछा गया तो वह मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए।
बाइट। डॉ संजय निषाद , राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी
No comments:
Post a Comment