सीतापुर
जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में मंगलवार को हुई सैंपलों की जांच में डेंगू के तीन और नए रोगी मिले हैं। बड़ी बात ये है कि अस्पताल के मेडिकल वार्ड-ए में डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित तीन बेडों पर एक भी रोगी भर्ती नहीं है।
सीएमएस डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया, पिछले सप्ताह में अस्पताल में 57 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इसमें 11 डेंगू के रोगी मिले हैं। पिछले महीने अक्टूबर में जिला अस्पताल में कुल 17 डेंगू रोगी भर्ती हुए हैं। फिलहाल, सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा कुछ भी कहते हों पर हकीकत यह है कि जिला अस्पताल में डेंगू रोगियों के लिए उचित इलाज नहीं है। सीएमएस कहते हैं कि उनके पास डेंगू उपचार के लिए दवाओं का अभाव नहीं है। वह स्वीकार करते हैं कि पैथोलॉजी में डेंगू जांच के इंतजाम जरूर हैं, पर ब्लड बैंक में प्लाजमा और प्लेटलेट्स की सुविधा नहीं है।
No comments:
Post a Comment