विपिन मौर्य
अयोध्या
गोशाईगंज दुर्गापथ महबूबगंज रोड पर नालियो के बाहर दुकान लगाये दुकानदारों पर पुलिस सख्त हुई आवागमन बाधित होने की बात करते हुई कोतवाल गोशाईगंज ने कहा आप नालियो के बाहर लगाए समान व दुकान तुरंत हटा ले वरना चालान करना पड़ेगा क्रासिंग बंद व खुलने के बाद भीषण जाम इस रोड पर लग जाती है आप अपने दुकान के अंदर तक ही दुकान लगाए बाहर लगाकर अतिक्रमण कदापि न करें बार बार चेतावनी नहीं दी जाएगी। गौरतब करवाचौथ के सामन लगाए दुकानदारों ने कहा अतिक्रमण की समस्या पूरे नगर मे है फिर एक रोड सख्ती क्यो की जा रही है करवाचौथ के मेले की बिक्री पर काफी असर पड़ रहा है ।
No comments:
Post a Comment