Sanjaye Pandey and Manoj Pandey
आजमगढ़
पुलिस के खिलाफ अब सत्ता पक्ष से जुड़े लोग भी मुखर होने लगे हैं। विश्व हिदू महासंघ ने बुधवार को सिधारी थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और एसपी को ज्ञापन सौंपकर सिधारी एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कहा कि अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं होती तो मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा और संगठन आमरण अनशन के लिए बाध्य होगा। संगठन के जिलाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने कहा कि विश्व हिदू महासंघ गैर राजनीतिक संगठन है जो गोरक्ष पीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में कार्य करता है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी योगी जी हैं।
No comments:
Post a Comment